मेधावियों के माडल देख सभी हुये चकित
-राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में करियर मेला का आयोजन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में करियर मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम‘‘ उड़ान भरता भारत‘‘ रखा गया। राजकीय मेडिकल कालेज में आयोजित कैरियर मेले में छात्रों द्वारा बनाये गए विभिन्न मॉडलों को सराहा गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा ने मां शारदे की प्रतिमा का अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद छात्रों द्वारा चित्रित किये गए पोस्टर करियर कार्ड, चार्ट का मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने अवलोकन किया गया। करियर मेले में विज्ञान वर्ग मानविकी वर्ग तथा व्यावसायिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। ब्लॉक प्रमुख ने बच्चों के उत्साह वर्धन करते हुए कहा सभी अभिभावकों को भी बच्चों के करियर को लेकर उन पर दबाव न बनाये।बच्चों की रुचि जिसमे हो उसे उस वर्ग की शिक्षा दिलाये। करियर मेला में छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शुद्ध पेयजल व्यवस्था वाटर कूलर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।मेले को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। पंख पोर्टल के नोडल अंजेश दीक्षित ने सभी बच्चों को दिशा निर्देश दिए। अनिल कुशवाहा, मंजू वर्मा, महेश यादव, देवेश गुप्ता,दीपा सिंह,अनूप शर्मा, शिशुपाल सिंह,सुनीता,संगीता एवं समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।कार्यक्रम का संचालन मंजू वर्मा ने किया।