चिकित्सक ने ब्रेन एन्यूरिज्म सर्जरी से 60 वर्षीय मरीज को किया स्वस्थ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 60 वर्षीय महिला के ब्रेन एन्यूरिज्म की सफल सर्जरी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस केस में मरीज को गंभीर सिरदर्द, बाएं हिस्से में लकवा और खाने में कठिनाई की शिकायत के साथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। गहन जांच के बाद मेडिकल स्टाफ ने उनके मस्तिष्क की एक महत्वपूर्ण ब्लड वेसल्स में एक गुब्बारे जैसा एन्यूरिज्म पाया। रीजेंसी हॉस्पिटल के प्रमुख न्यूरोसर्जन डॉ. जयंत वर्मा और डॉ. अभिजीत सचान ने एन्यूरिज्म को ठीक करने के लिए पांच घंटे का ऑपरेशन किया। यह सर्जरी हॉस्पिटल में पेश की गई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और टेक्निक्स की मदद से संभव हो पाई। इस वजह से इंट्रीकेट ब्रेन (जटिल मस्तिष्क) और रीढ़ की हड्डी की बीमारियों का सुरक्षित और प्रभावी इलाज़ संभव हो पाया।रीजेंसी हॉस्पिटल लिमिटेड, कानपुर के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ. अभिजीत सचान ने इस प्रक्रिया के बाद कहा, "यह सर्जरी मरीज़ के ठीक होने के लिए बहुत जरूरी थी। हम इस बात से रोमांचित हैं कि वह अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपना सामान्य जीवन फिर से जीना शुरू कर सकती है। रीजेंसी हॉस्पिटल में हमारे पास जो एडवांस्ड तकनीक है, उससे ऐसे जटिल केसों को प्रभावी ढंग से संभालना आसान होता है। यह देखना सुखद है कि हमारे प्रयासों से हमारे मरीजों के जीवन में सुखद सुधार हुए हैं और यह केस अत्याधुनिक देखभाल प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।”मरीज़ पहले भी अपनी बीमारी के कारण काफ़ी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही थी। अब उनमें सर्जरी के बाद काफ़ी सुधार देखने को मिला है। न्यूरोसर्जरी, डॉयरेक्टर डॉ. जयंत वर्मा ने इस केस के बारे में बताते हुए कहा, "हम अपने मरीजों को उच्चतम स्तर की देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस सर्जरी का सफल परिणाम हमारी मेडिकल टीम की क्षमताओं और रीजेंसी हॉस्पिटल में उपलब्ध अत्याधुनिक संसाधनों का प्रमाण है।
|