डिप्टी सीएमओ ने नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया
-संगोठी में चिकित्सा अधिकारियों व उलेमाओं ने बताया टीकाकरण का महत्व
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। चिकित्सा विभाग के जनपदीय अधिकारियों एवं उलेमाओं द्वारा समधन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के परिवारों को बच्चों में होने वाली 12 जानलेवा बीमारियों के विषय में अवगत कराया गया। साथ ही भारत सरकार की प्राथमिकता के कार्यक्रम सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड व् राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन की विस्तृत जानकारी लोगो को दी गयी। समधन के मोहल्ला लोहियानगर स्थित मदरसा अरबिया खालिद बिन वालिद मदरसे में आयोजित संगोठी में डिप्टी सीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.जितेन्द्र कुमार नाग व डा.सत्येन्द्र कुमार, यूनिसेफ टीम आरसी साहब, डीएमसी राजीव चौहान, बीएमसी, मस्जिद के इमामों की उपस्थिति हाफिज नसीम, हाफिज आरिफ़, मास्टर मोहब्बत अली, एएनएम श्रद्धा देवी द्वारा मोजूद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। जिन लोगों द्वारा टीकाकरण नही कराया जा रहा है।उन लोगो को सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए मौलाना आसिफ के द्वारा टीकाकरण दिवस के दिन टीका लगवाने की अपील की गई।