शिक्षा के साथ साथ खेल स्पर्धा में भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अव्वल
-मेधाबी छात्रों को किया गया सम्मानित
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। खेल स्पर्धाओं में गोल्ड मैडल जितने वाले विजेताओं को विद्यालय प्रबन्धक व आचार्यो ने सम्मानित किया। आपको बता दे कि विद्या भारती छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल स्पर्धाओं को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओ में छात्रों में विभिन्न खेलों के प्रति उत्साह और उमंग की रुचि पैदा होती है। इसीक्रम में मध्य प्रदेश के सतना में विद्या भारती द्वारा 35 वां अखिल भारतीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह 2024 का आयोजन 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किया गया। जिसमे खेलकूद की विभिन्न स्पर्शाओ की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। अंडर 17 वर्ग में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12 के छात्र रीतांशु भदौरिया ने लंबी कूद में अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।इसी क्रम में कक्षा 11 के छात्र गौरव ने 400 मी रिले रेस व लंबी कूद में गोल्ड मेडल अपने खाते में डाला। सफलता पर प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा व प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने दोनो विजेता छात्रों के उज्ज्वल भविष्य व बधाई दी। सोमवार को कालेज के सभागार में प्रधानाचार्य श्री मिश्रा व आचार्यो ने दोनो छात्रों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनका हौसलाफजाई किया।