इस सीजन के चिकनगुनिया में है डेंगू के लक्षण
U-ओपीडी में जोड़ों में दर्द और हाई ग्रेड फीवर वाले रोगी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चिकनगुनिया बहुत तेजी से फैल रहा है। पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि इस सीजन में भी चिकनगुनिया पीछा नहीं छोड़ रहा है। लक्षण होने पर लापरवाही बरतने पर डेंगू होने का खतरा हो सकता है।
लगातार ओपीडी में तेज बुखार, जोड़ों में भीषण दर्द लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। हालांकि चिकनगुनिया के मरीज सितंबर, अक्टूबर तक मरीज बिल्कुल खत्म हो जाते थे, लेकिन इस बार नवंबर माह में भी खूब मरीज देखे जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में लगभग 40 प्रतिशत मरीज सिर्फ चिगनगुनिया वाले ही आ रहे हैं। इनको पहले हाई ग्रेड फीवर आता है। इसके बाद फिर शरीर के सभी जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता है। ये दर्द इतना भीषण होता है कि चलने फिरने के लिए मरीज मोहताज हो जाता है। इस बुखार को पूरी तरह से ठीक होने पर एक हफ्ते का समय लग रहा है, लेकिन जोड़ो के दर्द को ठीक होने में लगभग दो माह की समय लग रहा है। यदि इसमें किसी ने लापरवाही बरती तो ये दर्द 6-6 माह तक खिचता हैं। इसलिए इसमें लापरवाही नहीं बरते। डॉक्टरों की मानें, तो इसमें भी डेंगू जैसे लक्षण पाए जाते है। पहले तेज बुखार, फिर जोड़ों में दर्द और इसके बाद शरीर में लाल चकत्ते भी पड़ने लगते हैं। इस लिए जैसे ही बुखार आए तो तुरंत ही इसका इलाज शुरू कर दें।