डेंगू मरीजों को राहत:जिला अस्पताल में बनाया गया स्पेशल डेंगू वार्ड
-अस्पताल प्रशासन ने लोगों को किया जागरूक
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिले में लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के चलते बीमारियों ने अब धीरे धीरे पैर पसारना शुरू कर दिया हैं।इस दौरान बुखार के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी होने लगी हैं।इसके चलते स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया हैं।इसके तहत स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त कर लिया गया हैं।इसके चलते जिला अस्पताल में स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया हैं। जहां पर मच्छर दानी का विशेष रूप से उपयोग किया गया हैं।जिला अस्पताल अधीक्षक डा. शक्ति बसु ने बताया है कि इन दिनों मौसम ने करवट ली तो बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा हैं।इसके लिए जिला अस्पताल में 6 बेड का स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया।जहां पर मच्छरदानी भी लगाई गई हैं।इसके अलावा रैन बसेरा में भी 12 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया।जिसे आपातकालीन स्थिति में चालू किया जाएगा।इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि इस माह में अब तक कुल 20 डेंगू पॉजिटिव मरीज आए हैं।इसमें से कुछ स्वस्थ होकर घर वापस चले गए हैं।जबकि कुछ अभी इलाज चल रहा है।इसके साथ इन दिनों ओपीडी में जहां दो सौ से तीन सौ मरीज आते थे।वही अब सात सौ से आठ सौ के बीच मरीज आ रहे हैं।ऐसे जन जागरूकता बेहद जरूरी हैं।