अल्ट्रापोर्टेबल हैण्ड हेल्ड एक्स-रे मशीन से आसानी से हो रही टीबी की जाँच
U-ब्लॉक बिधनू के ग्राम पंचायत गढ़ेवा मोहसिनपुर में लगा एक्टिव स्क्रीनिंग हेल्थ कैंप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद में क्षय रोग नियंत्रण के लिए कुल चार ब्लॉकों के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे शिविरों में अल्ट्रापोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन से मरीजों की तुरंत जांच हो रही है। वहीं बहुत आसानी से और जल्दी रिपोर्ट भी आ रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पंचायत भवन में आयोजित कैम्प में इस मशीन की सहायता से सैकड़ों मरीजों की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट मिनटों में प्राप्त हुई।जिला क्षयरोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ आरपी मिश्रा ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत अभियान को सुदृढ़ीकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तत्वधान में संस्था 'टीबी अलर्ट इंडिया' की ओर से विशेष शिविर लगाकर टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच के लिए मौके पर ही एक्स-रे किया जा रहा है । टीबी की संभावना होने पर संबन्धित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उनकी आगे की जांच तथा टीबी की पुष्टि होने पर इलाज शुरू किया जा रहा है । प्राथमिक चरण में संस्था द्वारा कुल चार ब्लॉक कल्याणपुर, शिवराजपुर, बिधनू व भीतरगांव की 20-20 ग्राम पंचायतों में इन कैंप का आयोजन जुलाई 2024 से किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 32 कैम्प लगाये गये हैं जिसमें 2385 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। कहा की जिले में टीबी उन्मूलन के लिए नये टीबी रोगियों को खोज कर उन्हें इलाज व सरकारी सुविधाओं से जोड़ने पर विशेष जोर है। इसी कड़ी में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैम्प लगा कर नये टीबी मरीज खोजे जा रहे हैं। इन कैम्प में पोर्टेबेल एक्स रे मशीन से मौके पर ही टीबी जांच की सुविधा मिल रही है, साथ ही बलगम से भी जांच कराई जा रही है। सहयोगी संस्था टीबी अलर्ट इंडिया के फील्ड कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से जिले में टीबी के सक्रिय रोगियों की पहचान और उपचार में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जिससे क्षय रोग के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया की आज लगे शिविर में कुल 70 संभावित मरीज का एक्स -रे किया गया और इन सभी का सैंपल लेकर नजदीकी बिधनू टीबी इकाई पर उपलब्ध करवा दिया गया है। साथ ही बताया की एक्स-रे के माध्यम से 21 मरीजों में टीबी की पुष्टि की गई है। कुल 49 लोगों में मधुमेह की जांच भी की गयी।
इस दौरान एसटीएस प्रिंस कुमार गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंजनी पाल, लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार, सहयोगी संस्था टीबी अलर्ट इंडिया के फील्ड कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार सहित एक्स-रे टेक्नीशियन धर्मेंद्र सक्सेना उपस्थित रहे।