भरत व लाखन भ्रातृप्रेम की पराकाष्ठा:शांतनु जी महाराज
-सरायमीरा नगर में चल रही श्रीराम कथा का सप्तम दिवस
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सरायमीरा नगर में चल रही श्रीराम कथा के अष्टम दिवस पर आचार्य शांतनु जी महाराज ने कहा कि भारत चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि ,‘‘जग जप राम राम जप जेहि,‘‘ अर्थात भगवान स्वयं भरत जी का स्मरण करते है मानस में भरत जी को अनेक लोगो ने महिमा मंडित किया है। तीर्थराज प्रयाग ने कहा की भरत सब विधि साधु हैं भगवान ने स्वयं कहा कि लखन भरत जैसा पवित्र भाई संसार में नही मिल सकता जनक जी ने सुनयना जी से कहा कि रानी भरत की महिमा राम जानते तो है परंतु वे भी बता नही सकते भरत जी की साधना को बताते हुए पूज्यश्री ने कहा कि उनकी कठिन साधना को देखकर बड़े बड़े साधु संत भी उनके पास जाने में घबराते थे, स्वयं विष्ठ जी भी जाने से कतराते थे।उन्होने बताया कि पिता की मृत्यु अवाम भगवान के वन गमन का समाचार मिलने पर भरत जी विह्वल हो गए और विलाप करने लगे माता कैकेई को बहुत बुरा भला कहा है सारी सभा को फटकार लगाई है। कौशल्या जी के समझाने पर भरत जी शांत हुए है और सबको आश्वासन फिया है कि हमसबको भगवान से मिलाने ले चलेंगे और पूरी प्रजा भरत जी के साथ भगवान से मिलने चित्रकूट चली है।भगवान से मिलन हुआ है। भगवान के आदेश से उनकी पादुका सिरोधार्य कर भरत जी अयोध्या वापस आये है और उसी पादुका को सिंहासन पर रखकर अयोध्या के राजकाज को संभाला है।इस कारुणिक प्रसंग को सुनकर सम्पूर्ण जनमानस श्रोतासमाज भावविह्वल हो गया। सबकी अश्रुधार फुट पड़ी एवं सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।इस दौरान भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।