ब्रह्म का ज्ञान पूरे विश्व को एकता भाईचारा सूत्र में बांध सकता है: महात्मा ज्ञान शब्दानंद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस मंदिर श्याम नगर के तत्वाधान में ग्राम सैफाबाद कानपुर देहात में ठाकुर जी बाबा मंदिर के नवनिर्माण के उपलक्ष्य में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में सभी धर्म जाति व संप्रदाय श्रद्धालु बहनों भाइयों को संबोधित करते हुए श्री सतपाल जी महाराज की शिष्यागड़ साध्वी चंदन बाई जी, साध्वी प्रज्ञा बाई जी साध्वी सम्पदा बाई जी ने सत्संग विचार रखे l अंत में सतलोक आश्रम से पधारे महात्मा श्री ज्ञान शब्दानंद ने कहा कि हमारी रक्षा तंत्र मंत्र अथवा अन्य कोई साधन नहीं कर सकता अनादि स्पंदन वह नाम है जो चराचर सृष्टि में रमण कर रहा है वही हमारी रक्षा करेगा वह नाम जिसका स्मरण कर भगवान शंकर ने विश्व को अमृत बना दिया जिसके स्मरण से प्रहलाद के लिए अग्नि शीतल हो गई जिस नाम के सुमिरन से द्रोपदी की लाज बच गई वही अनादि स्पंदन शब्द ब्रह्म का ज्ञान पूरे विश्व को एकता भाईचारा सूत्र में बांध सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र पाल, जितेन्द्र पाल, अजय पाल, देवेन्द्र पाल, सुरेश पाल, जयराम पाल, मलखान सिंह, आदि।