वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राएं की गई सम्मानित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विद्यालय श्री हरि गोपाल इ० काप सेन-पश्चिम पारा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 14 नवंबर को सम्पन्न हुई खेलों का उद्घाटन प्रबन्धक ज्ञान चन्द्र अवस्थी ने प्रधानाचार्य की राजामोहन श्रीवास्तव, प्रबंध समिति के सद राकेश अवस्थी एवं समस्त शिक्षक। शिक्षिकाओ की उपस्थिति में किया गया। खेलो में प्रमुख - 100 मी दौड़ 200 मी दौड, 400 मी दौड खो खो एवं कानपुर आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ विजयी छात्र। छात्राओं को को प्रवन्धक/प्रधानाचार्य द्वारा मेडल एवं मोमेन्टो देकर उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर प्रमुख रुप से महेश द्विवेदी, राजेन्द्र, अनुज, प्रतिमा मिश्रा दीप प्रकाश, गजराज हर्ष, राजेशजी रहे, निर्णयक को भूमिका में रामनरेश का सराहनीय योगदान रहां, महेश प्रजापति ने लाइव कमेन्ट्री को एवं उद्घोषक का जिम्मेदारी भरा कार्य किया। वाल दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा स्टाल भी लगाये गए जिनमें छात्र/छात्राओ श्ररा खरीदारी भी की गली मेले का दायित्व की राजनारायण ली द्वारा बखूबी निभाया गया ।
|