सांसद ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो,बोले सीसामऊ में न कोई बटेंगा और न ही कटेंगा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भारी भरकम रोड शो किया।रोड शो के दौरान जगह -जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। रवि किशन ने कहा कि सीसामऊ मे न कोई बटेगा और न कटेगा रोड शो बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से दोपहर को शुरू हुआ।रोड शो मे सबसे आगे सैकडों की तादाद में हाथो मे भाजपा का झंडा थामे भाजपाई गगनभेदी नारे लगाते चल रहे थे। ठीक इसके पीछे रथनुमा भाजपाई झंडे बैनरों से सजे डीसीएम मे रवि किशन के साथ प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, सांसद रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल,उत्तर दक्षिण जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, शिवराम सिंह, प्रभारी अनूप गुप्ता, विधायक महेश त्रिवेदी, नीलीमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी सवार थे।रोड शो का लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।रोड शो सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के कई मुहल्लों से होता हुआ रायपुरवा पार्क में समाप्त हुआ। रवि किशन के रोड शो में शामिल होने के लिए मुस्लिम भी बड़ी संख्या में पहुंचे।
मीडिया से बात कर उन्होंने कहा कि सीसामऊ में न कोई बटेगा न कोई कटेगा, आप साथ दो तो जीत की माला सुरेश अवस्थी को पहना दें। ऊॅं नम: पार्वती पतये...हर-हर महादेव! कहकर रोड शो की शुरुआत की।मीडिया से बात कर सांसद बोले- अब नहीं बटेगे और अब कभी नहीं कटेंगे। रवि किशन ने कहा कि सीसामऊ सीट हम लोग जीत चुके है, यहां भाजपा का कमल खिल रहा है, उपचुनाव में भाजपा छह से सात सीटें जीत रही है, सीसामऊ हम लोग जीत चुके है, आप लोग 20 तारीख का देख लीजिएगा, चुनाव में हिंदू झोंक कर एक-एक वोट करेगा।
अयोध्या के अपमान का बदला सभी हिंदू उपचुनाव में लेने जा रहा है। चुनाव का परिणाम आप लोग देख लीजिएगा, अब नहीं बटेगे और अब कभी नहीं बटेगे। सीसामऊ की जनता जो को झेल रही है वह बहुत खराब है। सीसामऊ के जो विधायक है वह क्यों जेल में है यह सब आप जानते हो। जमीन हड़पना ये सब उनका काम है। सीसामऊ की जनता के लिए यह मौका बहुत शानदार है। हिंदू बनकर वोट करना है, क्योंकि जब भी आप बंटे हो तब कटे हो। एक रहोगे नेक रहोगे। प्रमुख रूप से संजय कटियार, प्रकाश वीर आर्य, उमेश शुक्ला,टिंकू भैया लखन ओमर,अखिलेश अवस्थी,दिलीप सिंह, अरूण कुमार बाजपेयी, दिव्यांशु बाजपेयी, दीपू पासवान आदि रहे |