फाटक तोड़ने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी पुलिस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस अछल्दा:रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग कस्वा स्थित 13 बी फाटक को 15 अक्टूबर दोपहर 12:03 पर गेटमैन फाटक बंद रहा था तभी बिधूना की तरफ से फफूंद की तरफ जा रहा था
बूम में टक्कर मार कर भाग गया था।इस मामलें की जांच पड़ताल हेतु शनिवार को रेलवे थाना फफूंद उपनिरीक्षक दिनेश सिंह सिकरवार कांस्टेबल लोकेश नैन ने हरींगज बाजार फफूंद रोड़ पर दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर जांच पड़ताल की है।