ब्यूटिशियन और सिलाई की बुनियादी तकनीकों की दी गई ट्रेनिंग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | नव चेतन महिला समिति ने महिलाओं और बच्चों के विकास के क्षेत्र में एक और अहम कदम उठाया है। समिति ने हाल ही में अपने बेसिक ब्यूटीशियन और सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया, जिसमें 50 छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्त हुए और 38 लड़कियों को रोजगार के नए अवसर भी मिले। यह कार्यक्रम समिति की संस्थापक नीतू गुप्ता नेतृत्व में एवं उपाध्यक्ष, ज्योति सिंह के संचालन में आयोजित किया गया था और इसमें अनुष्का गुप्ता (ब्यूटीशियन प्रशिक्षक) और ज्योति वर्मा(सिलाई प्रशिक्षिका) द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मंजू सिंह ने भाग लिया और समापन समारोह में उपस्थित सभी छात्रों को बधाई दी।समिति के प्रयासों के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, ताकि वे ब्यूटी और फैशन उद्योग में अपने करियर को आगे बढ़ा सकें और अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकें। इस कार्यक्रम में ब्यूटीशियन और सिलाई की बुनियादी तकनीकों की ट्रेनिंग दी गई, जिससे छात्रों को इन क्षेत्रों में पेशेवर कौशल हासिल हुआ।मुख्य अतिथि,मंजू सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि नव चेतन महिला समिति ने इतने उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था की है। इससे न केवल लड़कियों को कौशल मिलेंगे, बल्कि यह उन्हें आत्मनिर्भर बनने के अवसर भी प्रदान करेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ने का प्रयास था। हमें गर्व है कि 38 लड़कियां इस प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्राप्त करने में सफल रही हैं, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।
|