मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
-पीड़ित ने राज्यमंत्री से की चौकी इंचार्ज की शिकायत, जांच के आदेश
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।मारपीट कर रुपये छीनने के मामले में आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर खानापूर्ति करने की शिकायत पीड़ित ने राज्यमंत्री से की। राज्य मंत्री ने कोतवाल को इस मामले में जांच करके कार्रवाई करने का आदेश दिया है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अनीभोज निवासी ओम पांडे 26 नवंबर की देर शाम गांव में ही दूध लेने जा रहे थे। तभी गांव के चार लोगों ने लाठी डंडों से उन पर हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया था और पांच हजार की नगदी छीन ली थी।समधन चौकी पर उन्होंने प्रार्थनापत्र दिया था।जिस पर पुलिस ने मारपीट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया था।मुकदमे से रुपए छीनने की घटना हटा दिए जाने से नाराज ओम पांडे ने गुरुवार को मामले की शिकायत सदर विधायक और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण से की।राज्यमंत्री ने कोतवाल को मामले की जांच कर आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए हैं।