जेम्स एसोसिएशन मनायेगा सिल्वर जुबली
U- दो दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश से आए डाक्टर्स देंगे व्याख्यान
U- संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चो की शिक्षा और सहूलियते देना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जेम्स एसोसिएशन अपनी सिल्वर जुबली मनाने जा रहा है जिसके लिए एक प्रेसवर्ता का आयोजन जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एलटी-3 विभाग में की गई। ऐसासिएशन के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस आयोजन में देश विदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेने आ रहे है और यह कार्यक्रम दो दिवसीय 27 व 28 दिसम्बर, 2025 को आयाोजित किया जायेगा।
जेम्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की शुरूआत वर्ष 1960 में की हुई थी। वर्ष 1995 में पैरा पी-1 के चिकित्सा में प्रवेश लेने वाले छात्र 27 व 28 को सिल्वर जुबली मनाने जा रहे है। 27 दिसम्बर को सुबह ब्लू वर्ल्ड कैशेल कानपुर में आरम्भ होगा तथा 28 दिसम्बर ,2025 को सी.एम.ई कार्यक्रम एवं गनेशियन लॉन में रजिस्ट्रेशन के साथ विशेषज्ञो द्वारा लगभग 12 प्याख्यान भी प्रस्तुत किए जायेंगे। डॉ श्री सिंह ने बताया कि 28 दिसम्ब्र को मेडिकल कालेज कानपुर के सभागार में दोपहर 12ः30 बजे से जेम्सकॉन-2025 का उद्घाटन समारोह होगा जिसमें मुख्य अतिथि छत्रपति साहूजह महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विनय पाठक होंगे। इस जेम्स एसोसिएशन में प्रमुख रूप से डॉ आरती लाल चन्दानी, डॉ पंकज गुलाटी, डॉ सौरभ गुप्ता, डॉ नितिन जायसवाल, डॉ नीलिमा वर्मा, डॉ रीना सिंह, डॉ संतोष कुमार पाल, डॉ बलवीर सिंह , डॉ नीरज कुमार व डॉ प्रेम शंकर रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चो की पढ़ाई, फीस और उन्हें किताबे तथा अन्य सहूलियते देना है। वर्तमान समय में 5 छात्रो को फण्ड से मदद की जा रही है।
- विदेश से यह डॉक्टर्स होंगे शामिल
जेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव्र कालेज के प्रो. डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विदेश से आने वाले डॉक्टरो में यू.ए.ई डॉ विपुल अग्रवाल, आस्ट्रेलिया से डॉ नितिन शुक्ला, यू.एस.ए व यू.के से डॉ राहुल दुबे आ रहे है।