आईआईटी कानपुर में 2025–26 बैच के लिए फेज-I प्लेसमेंट सफलतापूर्वक सम्पन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ऑफिस (एसपीओ) ने 2025–26 बैच के स्नातक छात्रों के लिए फेज-I कैंपस प्लेसमेंट को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी भर्ती प्रक्रिया को ऑन-कैंपस, वर्चुअल और हाइब्रिड माध्यमों में आयोजित किया गया, जिससे कंपनियों और छात्रों दोनों के लिए अधिक सुविधाजनक सहभागिता सुनिश्चित हो सकी।फेज-I में विभिन्न क्षेत्रों की 250 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और कुल 1,202 ऑफर प्रदान किए गए। इनमें से छात्रों द्वारा 1,079 ऑफर स्वीकार किए गए, जिनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल हैं। इस चरण की एक प्रमुख उपलब्धि यह रही कि 15 छात्रों को यूरोप, जापान, कोरिया और अमेरिका स्थित कंपनियों से अंतरराष्ट्रीय ऑफर प्राप्त हुए। संस्थान को उम्मीद है कि फेज-II प्लेसमेंट, जो मध्य जनवरी 2026 से प्रारंभ होंगे, में वैश्विक अवसरों का और विस्तार होगा। इस चरण में देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें एक्सेंचर, एयरबस, अमेरिकन एक्सप्रेस, ब्लैकरॉक, बोइंग, डेटाब्रिक्स, डॉयचे बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मास्टरकार्ड, मीशो, नावी, पीडब्ल्यूसी, क्वालकॉम, सैमसंग, इनमोबी और स्क्वेयर पॉइंट कैपिटल सहित अनेक अन्य कंपनियां शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त, बीपीसीएल, बीईएल, एमआईडीएचएएन और ईआईएल जैसी कई सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों ने भी सक्रिय सहभागिता की।
फेज-I के सम्पन्न होने पे प्रो. मणींद्र अग्रवाल, निदेशक, आईआईटी कानपुर ने कहा, “फेज-I प्लेसमेंट का सफल समापन हमारे छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं आधुनिक उद्योगों के लिए तैयारी को दर्शाता है, साथ ही देश-विदेश की अग्रणी कंपनियों के साथ संस्थान के मजबूत और दीर्घकालिक सहयोग को भी रेखांकित करता है। मैं प्लेसमेंट प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ऑफिस की सराहना करता हूं। हम ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो राष्ट्रीय और वैश्विक विकास में सार्थक योगदान दे सकें, और आने वाले चरणों में भी निरंतर सफलता की आशा करते हैं।”प्रो. अश्विनी कुमार ठाकुर, अध्यक्ष, एसपीओ, आईआईटी कानपुर ने कहा, “हम सभी भाग लेने वाले रिक्रूटर्स को उनके निरंतर सहयोग और आईआईटी कानपुर की प्रतिभा पर विश्वास के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं। उनकी सहभागिता हमारे छात्रों के करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जैसे-जैसे प्लेसमेंट सत्र आगे बढ़ेगा, एसपीओ छात्रों को सशक्त और दीर्घकालिक पेशेवर अवसरों की दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।”
प्रो. मंजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, एसपीओ, आईआईटी कानपुर ने कहा, “आज दिखाई दे रही यह प्रगति पूरे एसपीओ दल के समर्पित प्रयासों और हमारे संकाय सदस्यों के निरंतर सहयोग का परिणाम है। हमारे रिक्रूटिंग पार्टनर्स छात्रों की आकांक्षाओं को दिशा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, और इस निरंतर सहयोग के लिए हम उनके अत्यंत आभारी हैं।”फेज-I की सफलता के आधार पर, आईआईटी कानपुर अब अगले महीने शुरू होने वाले फेज-II प्लेसमेंट के माध्यम से शेष छात्रों के लिए और अधिक अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर है।