जैपुरिया स्कूल ने 'स्वर्ण जयंती संस्थापक दिवस समारोह की घोषणा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में, सेठ आनन्दराम जैपुरिया शिक्षण समिति के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया ने घोषणा की कि मुख्य समारोह 1 दिसम्बर को दोपहर २:२० बजे आयोजित होगा। इस स्वर्णिम अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री राकेश सचान समारोह में शामिल होंगे। ये सम्मानित अतिथि २०२४ के आई.सी.एस.ई. व आई.एस. सी. तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे।इस प्रेस कॉन्फ्रेस में शिशिर जैपुरिया जी के साथ स्कूल के अन्य प्रतिनिधि डायरेक्टर (आई.टी.) हरीश संदूजा, विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा बनर्जी व उप प्रधानाचार्य गणेश तिवारी भी उपस्थित रहें। उन्होंने मीडिया को यह जानकारी दी कि द्विदिवसीय इस भव्य कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष, छात्रगण, समस्त शिक्षक, पूर्व विद्यार्थी, अभिभावक व अन्य गणमान्य व्यक्ति एकत्रित होंगे । ३० नवंबर को समारोह का शुभारंभ "अन्वेषिका-क्वेस्ट फॉर एक्सीलेंस" प्रदर्शनी के उद्घाटन से होगा। तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम "स्पर्श-द हीलिंग टच" आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज, 'पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान' होंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा बनर्जी स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।विद्यालय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रगतिशील भावना को दशति हुए विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। गुरु-शिष्य के पारस्परिक शिक्षाप्रद एवं उपचारात्मक सम्बन्धों को दशति हुए 'स्वामी रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद ' पर आधारित लघु नाटिका 'स्पर्श' का मंचन किया जाएगा। 'सिम्फोनिक ऑर्केस्टा 'की मधुर संगीत प्रस्तुति भी होगी ।सन् १९७४ में स्थापित 'सेठ आनन्दराम जैपुरिया स्कूल, कानपुर 'स्वर्ण जयंती वर्षगाँठ 'का आयोजन वर्ष भर से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कर रहा है। सेठ आनन्दराम जैपुरिया स्कूल, को वर्ष २०२४-२५ के लिए उत्तर प्रदेश का शीर्ष विद्यालय घोषित किया गया। स्कूल के पूर्व छात्रगण अपने उत्कृष्ट कार्यों से न केवल विद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं अपितु विद्यालय की सफलता का परचम देश-विदेश में फैला रहे हैं।
|