वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते छात्र-छात्राएं
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। शहर के मकरंद नगर स्थित चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता आरंभ होने से पूर्व समिति के कार्य कारी अध्यक्ष अनुराग मिश्र व प्राचार्य ले. डॉ. आर. एन मिश्र ने माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चन कर किया
समिति के अध्यक्ष अनुराग मिश्र ने 100मीटर बालिका वर्ग की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।100मीटर बालिका वर्ग की दौड़ मे दीपमाला प्रथम 400 मीटर बालिका वर्ग मे संतोषी पाल प्रथम, खुशी द्वितीय, सान्या सिंह तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 1000 मीटर बालिका वर्ग मे संतोषी पाल प्रथम, स्नेहा कुशवाहा द्वितीय व महक तृतीय स्थान पर रही है। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ मे अजय यादव 1000मीटर दौड़ बालक वर्ग मे देवेश दुबे प्रथम, अजय यादव द्वितीय गौतम पाल तृतीय रहे 3000 मीटर बालक वर्ग दौड़ मे गौतम पाल प्रथम सुमित द्वितीय व अखिलेश प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे है शेष प्रतियोगिताएं दो दिसंबर को संपन्न कराई जायेगी तथा प्रमाण पत्र एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के क्रीड़ा अधिकारी उमेश चंद व डॉ आरती वर्मा, डॉ सुदीप शर्मा, उपेंद्र कुशवाहा,उमंग त्रिपाठी,डॉ राम देव बाजपेई,अनूप दुबे,राहुल शंख्वार, मनोज, वैभव कुमार,आर के दीक्षित,सत्येंद्र यादव, सुशील भरद्वाज, कमलकांत मिश्रा, सुदीप शर्मा, सुमित कटियार, सोनी, समेत एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।