चिकित्सकों ने किया हृदय रोगों से संबंधित भ्रान्तियों का निवारण
U-ओपीएफ के मुख्य सभाकक्ष में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आयुध पैराशूट निर्माणी (ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड की इकाई) में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्माणी के महाप्रबंधक एम.सी. बालासुब्रमणियम ने कहा, कि जब हमारा हृदय स्वस्थ होगा, तभी हम किसी के भी हृदय को छू सकेंगे। इसलिए अपने हृदय का हमें साज-संभाल रखना बहुत जरूरी है।
निर्माणी सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अवधेश कुमार शर्मा, प्राणोदय टीम से जुड़े डा. सुनीत गुप्ता तथा प्लास्टिक सर्जन डा. प्रदीप टण्डन ने हृदय रोग संबंधित सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगों में व्याप्त हृदय रोग संबंधित तमाम भ्रान्तियों का निवारण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक बालासुब्रणियम ने कहा कि हृदय से संबंधित सभी हेल्दी टेक्निक्स का पालन करना बहुत जरूरी है, तभी हम पूरी तरह से स्वस्थ रह सकते हैं।
हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अवधेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज के भाग-दौड़ भरे माहौल में हृदय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बढ़ते तनाव और खानपान में अनियमितता के चलते आज कोई भी तमाम रोगों की चपेट में अनायास ही आ रहा है। ऐसे वातावरण में किसी भी व्यक्ति का यदि हृदय स्वस्थ है, तो समझिये उसका सबकुछ ठीक है क्योंकि हृदय का सही ढंग से काम करना जीवन को बहुत सरल बना देता है। प्लास्टिक सर्जन डा. प्रदीप टण्डन ने हृदय रोगों से संबंधित तमाम भ्रान्तियों का निवारण करते हुये कहा कि प्राणों की सुरक्षा में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) का बहुत महत्व है। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए एबीसी (एयरवे, ब्रिदिंग एंड सर्कुलेशन) को समझना बहुत जरूरी है।उन्होंने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कार्डियक संबंधित सभी पहलुओं को विस्तार से समझाया। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सुनीत गुप्ता ने कहा कि ज्यादातर मौतें बेहोशी के दौरान दम घुटने की वजह से होती हैं, जबकि सही जानकारी हो जाए, तो ऐसी अप्रिय घटनाओं से लोगों को बचाया जा सकता है। इस दिशा में सीपीआर एक सशक्त माध्यम है, जिससे अप्रिय स्थितियों से सकारात्मक तरीके से बचाव संभव है। निर्माणी की पीएमओ (एसजी) डा. ज्योति त्रिवेदी ने कहा कि जीवन बहुत अनमोल है और इसकी देखभाल की जिम्मेदारी खुद की ही है। इसलिए हृदय को स्वस्थ एवं बलवान बनाये रखने के लिए सही दिनचर्या एवं समुचित आहार बेहद जरूरी है। इस दिशा में गंभीर रहना आज के समय की बड़ी जरूरत है। शिविर में संयुक्त महाप्रबंधक राम ज्ञान सिंह व के.के. टोप्पो, कार्य प्रबंधक रूपेश कुमार, प्रबंधक प्रशासन अमर दीप कुमार, एच.बी. सिंह सहित सभी यूनियन-एसोसिएशनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।