चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में छात्र अतुल ने मारी बाजी
-तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।ब्लॉक जलालाबाद के कंपोजिट विद्यालय फतेहपुर जसोदा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा तंबाकू मुक्त अभियान के अंतर्गत चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया,जिसमें 35 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कक्षा आठ के छात्र अतुल को प्रथम पुरस्कार, कक्षा छह की छात्रा अनुष्का को द्वितीय और कक्षा सात के छात्र रंजीत को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।डा.वरुण सिंह कटियार द्वारा छात्र-छात्राओं को तंबाकू के किसी भी तरह के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के बारे में बताया गया।डॉ. वरुण सिंह कटियार ने बच्चों को तंबाकू उत्पाद व नशे से होने वाली शारीरिक,मानसिक, सामाजिक बुराइयों के बारे में बताया।विद्यालय में तंबाकू निषेध पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर स्वास्थ्य टीम में डा. पूनम, अब्दुल्ला ज़ुबैर मौजूद रहे।