एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधाएं: प्राचार्य डॉ. संजय काला
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय में अब नए वर्ष पर मरीजो को एक तोहफा मिलने जा रहा है। अब अस्पताल में कई अत्याधुनिक सुविधाओ के साथ दो अलग से आयुष्मान वार्ड भी बनेंगे ताकि उन्हें बेड के लिए परेशान न होना पडे। इस बावत प्राचार्य डॉ संजय काला ने अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी दी।
प्राचार्य कालेज प्रो. डॉ संजय काला ने बताया कि नव वर्ष यानी 2025 में हैलट (लाला लाजपत राय चिकित्सालय) में बर्न वार्ड, ट्रामा सेंटर, 100 बेडो का आईसीयू, 50 निजी बेड का वार्ड व दो नए आयुष्मान वार्ड बनने जा रहे है जिससे अब मरीजो को सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी जिसका श्रेय प्राचार्य डा संजय काला को जाता है। इसके साथ ही गुर्दा प्रत्यारोपण पर गहन विचार चल रहा है कि इसे भी जल्द स्थापित किया जाए ताकि किसी मरीज को अन्य दूर दराजो में जाकर गुर्दा सम्बंधी रोगो के लिए भटकना न पडे।