जे.के. कैंसर हॉस्पिटल के लिए 50 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति की मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लखनऊ में मुलाकात की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने जे.के. कैंसर हॉस्पिटल,कानपुर में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के लिए 50 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि,इसका प्रस्ताव मैंने जेके कैंसर हॉस्पिटल से बनवाकर और अपना कवरिंग लेटर लगाकर दिया था।और फिर सदन में याचिका भी लगाई थी,तत्पश्चात आपसे वार्ता भी की थी,जिसपर आपने अग्रिम कार्यवाही करी।जिसके आधार पर वह अभी शासन में,50 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी के लिए लंबित है।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने उपमुख्यमंत्री से कहा कि जे.के. कैंसर हॉस्पिटल कानपुर और आसपास के 16-17 जिलों के कैंसर रोगियों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है। यह अस्पताल उन गरीब मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।और कैंसर के मरीजों की संख्या, दिन प्रतिदिन बेताहशा बढ़ रही है। उक्त अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की कमी के कारण, मरीजों को उपचार में कठिनाई हो रही है। इसके परिणामस्वरूप उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा है, और उनका इलाज प्रभावित हो रहा है।