त्रिनेत्र एम्बेसडर बनकर शहर के पांच चौराहों को लिया गोद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफलता की तरफ एक और कदम ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कानपुर पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है।
लगन साड़ीज के एम0डी0 ललित कुमार अग्रवाल द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर हाई-टेक कैमरे लगवाने की पहल। त्रिनेत्र एम्बैसडर बनकर 05 चौराहों को लिया गोद।पुलिस आयुक्त ने लगन साड़ीज के ललित कुमार अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।