बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती का पूजन कर किया हवन व संस्कार
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कन्नौज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों और शिक्षकों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मां शारदा के समक्ष पाटी पूजन संस्कार किया।सरस्वती शिशु मंदिर पकरिया टोला,कानून गोयान,सरायमीरा और कन्हैयालाल इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विशेष रूप से नन्हें-मुन्ने बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार भी संपन्न हुआ।सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बताया कि बसंत पंचमी का दिन बच्चों के विद्या आरंभके लिए सर्वाधिक शुभ माना जाता है।इसी कारण इस दिन विशेष रूप से पाटी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक नवीन प्रकाश के साथ-साथ प्रहलाद सिंह,प्रेमचंद,रेखा कन्नौजिया,पूनम,अंजलि, शिवानी, तान्या सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।इस पावन अवसर पर बच्चों ने पीले वस्त्र धारण कर कार्यक्रम में भाग लिया,जो बसंत ऋतु का प्रतीक है और मां सरस्वती को अत्यंत प्रिय माना जाता है।