स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में घायल व्यक्ति की मदद के महत्व पर दिया जोर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट कानपुर नगर के यातायात पुलिस लाइन में मेदांता हॉस्पिटल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में टीम ने घायल व्यक्ति की मदद के महत्व पर जोर दिया। डॉ. मोहम्मद तौफीक और उनकी टीम ने लुक लिसेन एंड फिल पद्धति के बारे में बताया, जिससे एक्सीडेंट या आपदा में घायल को गोल्डन ऑवर में मदद प्राप्त हो सके। शिविर में रक्तस्राव रोकने के उपायों पर भी चर्चा की गई। लगभग 250 लोगों ने वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड ग्रुप, आँखों की जांच और ईसीजी जैसे परीक्षणों में भाग लिया, जिसमें टीआई, टीएसआई, मुo आरक्षी/आरक्षी, आदि सम्मिलित थे ने उक्त शिविर में प्रतिभाग किया ।
|