चिकित्सकों ने फेफड़ों की देखभाल में नई दिशा पर की चर्चा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आई०एम०ए०ए एम एस कानपुर सब चैप्टर द्वारा आयोजित एक त्रिय सत्रीय सी०एम०ई० प्रोग्राम जिसके प्रथम सत्र में "फेफड़ों की देखभाल में नई दिशाः नवाचार और अंतर्दृष्टि विज्ञान और चिकित्सा के बीच सेतु" विषय पर डॉ एस के कटियार पूर्व प्रधानाचार्य और डीन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर, द्वितीय सत्र में वक्ता डॉ संदीप कटियार, कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, कानपुर ने अनिर्धारित, अनुत्तरदायी और बार बार होने वाला प्लूरल इफ्यूजन' विषय पर एवं तृतीय सत्र में "ड्रग रेसिस्टेंट टीबी' पर पैनल डिस्कसन पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन " टेंपल ऑफ सर्विस, सेमिनार हाल आईएमए परेड में दोपहर किया गया। इस पत्रकार वार्ता को आई एम ए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, सचिव डॉ विकास मिश्रा, आई एम ए ए एम ए कानपुर सब चैप्टर के चेयरमैन डॉ अनुराग मेहरोत्रा, सीएमई के मुख्य वक्ता डॉ एस के कटियार, द्वितीय वक्त डॉ संदीप कटियार, डॉ आई एम ए ए एम ए कानपुर सब चैप्टर के सचिव डॉ गौतम दत्ता, डॉ ए सी अग्रवाल, चेयरमैन वैज्ञानिक सब कमेटी ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। आई०एम०ए० कानपुर की अध्यक्ष डा० नंदिनी रस्तोगी ने इस पत्रकार वार्ता की अध्यक्षता की तथा आये हुए सभी पत्रकार बंधुओं का स्वागत करते हुए इस बीमारी की गम्भीरता के विषय में बताया। मुख्य वक्ता डॉ एस के कटियार, पूर्व प्रधानाचार्य और डीन, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर ने बताया द्वितीय सत्र के वक्ता डॉ संदीप कटियार, कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, कानपुर ने बताया कि सलंग्न लआई एम ए ए एम ए कानपुर सब चैप्टर के चेयरमैन डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने आई एम ए ए एम एस के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कार्यक्रम का संचालन आई एम ए ए एम ए कानपुर सब चैप्टर के सचिव डॉ गौतम दत्ता ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन आई एम ए कानपुर के सचिव डॉ विकास मिश्रा ने दिया।
|