सीडीओ ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विकास भवन स्थित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के कार्यालय का प्रातः औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन के द्वारा किया गया, निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, कानपुर नगर उपस्थित थे। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के कार्यालय में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ईशा शर्मा स्वयं उपस्थित थीं। इस कार्यालय में 07 अपर सांख्यकीय अधिकारी, 01 सहायक संख्या अधिकारी, 02 वरिष्ठ सहायक एवं 02 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनके सापेक्ष आभा टण्डन अपर सांख्यकीय अधिकारी लगातार गत माह से अनुपस्थित हैं, जिनके सम्बन्ध में बताया गया कि वह चिकित्सा अवकाश पर हैं तथा जय प्रकाश यादव अपर सांख्यकीय अधिकारी 10 फरवरी, 2025 से अनुपस्थित हैं, जिनके विषय में बताया गया कि उनके द्वारा अर्जित अवकाश का प्रार्थना पत्र दिया गया था किन्तु वह उप निदेशक, संख्या कार्यालय से स्वीकृत नहीं हुआ है, बिना अवकाश स्वीकृत के अनुपस्थित दिवसों का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। प्रीति कुमारी, अपर सांख्यकीय अधिकारी निरीक्षण के समय विलम्ब से 11:00 बजे के पश्चात आयीं और 06 एवं 07 फरवरी, 2025 को भी उन्हें, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के द्वारा विलम्ब से आना दर्शाया गया है। प्रीति सिंह, अपर जिला सांख्यकीय अधिकारी के द्वारा उनके द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को प्रीति सिंह, अपर सांख्यकीय अधिकारी को इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण निर्गत करने व 13 फरवरी, 2025 का वेतन काटने के निर्देश दिये गये जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में संख्या सहायकों एवं अपर सांख्यकीय अधिकारियों के मध्य जॉब चार्ट के अनुसार कार्यों का विभाजन बराबर-बराबर करने के निर्देश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दिये गये। कार्यालय में पत्रावलियों का रख-रखाव सही से नहीं पाया गया और न ही अलमारियों में रक्षित अभिलेख/पत्रावलियों का विवरण अलमारी पर सभी जगह चस्पा किया गया है और कतिपय कार्मिकों की नाम पट्टिका नहीं लगायी गयी हैं। निर्देश दिये गये कि पत्रावलियों/अभिलेखों का रख-रखाव समुचित तरीके से कराया जाय तथा सभी की नाम पट्टिकाएं लगवायी जाएं। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद की विभिन्न योजनाओं यथा सी०एम० डैशबोर्ड, फैमिली आई०डी० आदि का सम्यक अनुश्रवण करें ताकि जनपद के विकास कार्यों की प्रगति बढ़े।
|