वीडियो बनाने की फिराक में धरे गए दो स्टंट बाज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I पुलिस ने दबोचे दो स्टंटबाज़ों को पुलिस द्वारा बताया गया कि एक दिन पहले वायरल हुआ था गंगा नदी में 70 फिट की ऊंचाई से कूदते हुए वीडियो आज फिर से दोनों स्टंटबाज़ कूदते हुए वीडियो बनाने की तैयारी में थे स्थानीय लोगों की झड़प के बाद पुलिस तक पहुंची खबर जाजमऊ पुलिस ने किया दोनों बेखौफ स्टंटबाज़ो गिरफ्तार पकड़े गए मौत से बेखबर आरोपी आर्यन खान व अरबाज़ खान हैं दोनों के खिलाफ धारा 170 बीएनसएस के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही हैअग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत दोनों अभियुक्तों को भेजा जाएगा न्यायालय उप निरीक्षक राजन यादव, प्रदीप भदौरिया, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन व कांस्टेबल गौरव पोसवाल ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दियामां बाप की छूट का नतीजा है कि 19 -20 साल के ये दोनों लड़के सलाखों के पीछे जाने की तैयारी में हैं |
|