ओपीडी का बना नया काउण्टर, गेट नम्बर -2 पर बनेगे पर्चे, नही लगेगी लाइन
U- एक ही छत के नीचे पर्चे और दवाएं होगी मरीजो को उपलब्ध
U- विकलांग और वरिष्ठ नागरिको के लिए अलग से होगा काउण्टर।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल में अब रोगियो को बेहतर सुविधा देने के लिए हैलट के गेट नम्बर-2 पर ओपीडी के पर्चे बनाने का काउंटर खोल दिया गया है। पूर्व में ओपीडी के पर्चे बनाने का दो काउंटर ही हुआ करता था जिसे मरीजो की लम्बी लाइन और आये दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी,लेकिन अब हैलट के गेअ नम्बर-2 पर ओपीडी काउण्टर शिफ्ट होने से लम्बी कतार से छुटकारा मिलेगा।
हलैट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के.सिंह ने बताया कि हैलट के गेट नम्ब्र-2 पर ओपीडी के पर्चे बनने की शुरूआत कर दी गई है। इसी के साथ गेट नम्बर एक का काउण्टर भी हैलट चौकी के समाने ही शिफ्ट कर दिया गया। इस काउण्टर पर विकलांग काउंटर व सीनियर सिटीजन का काउण्टर अलग होगा। इस काउण्टर में औषधी का काउण्टर बनाया जायेगा जिसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट की ओपीडी की दवाएं वहीं पर ही मिलेगी जो कि स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी जिसेस मरीजो को सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
हैलट अस्पताल के बाहर अतिक्रमण हटेगा
हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के.सिंह ने बताया कि अक्सर गंभीर हालत में आने वाले मरीजो की एम्बुलेंस इन अतिक्रमण कारियों के कारण फंस जाती है। हैलट अस्पताल के बार पान की दुकान व अन्य प्रकार की दुकानो ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसके कारण मरीजो को अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है। कई दुकानदार तो छोटा गैस सिलेण्डर लेकर बैठते है जिससे कोई भी दुर्घटना कभी भी घट सकती है। अतिक्रमण हटाने के लिए यातायात पुलिस को पत्र लिखा जायेगा ताकि अवैध अतिक्रमण को हटाया जा सके।