100 दिवस टीबी कैम्पेन के कार्यो की समीक्षा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विकास भवन में टी०बी० रोग मुक्त भारत अभियान की बैठक की गयी जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगरीय, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक में विशेष रूप से 100 दिवस टी०बी० कैम्पेन के कार्यों की समीक्षा की गयी ताकि इसमें उपलब्धि बढ़ायी जा सके। जनपद में अबतक 466910 स्क्रीनिंग हुयी है, जो कि लक्ष्य का 55 प्रतिशत है जबकि कुछ विकास खण्डों में स्क्रीनिंग का प्रतिशत काफी अधिक है, लेकिन चाचा नेहरू अस्पत्ताल, टी०बी० आइसोलेशन हॉस्पिटल, सामु०स्वा० केन्द्र पतारा, सी०एस०सी० पाण्डु नगर, जागेश्वर हास्पिटल, की प्रगति क्रमश: 13,19,29 व 36 प्रतिशत होने पर सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों जो बाटम 5 स्थान पर है, उन चिकित्साधिकारियों के माह फरवरी-2025 का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये। जो एम०ओ०आई०सी० जो बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे हैं तथा जिनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए है और वह कुछ बत्ता नहीं पाये हैं, बिना किसी सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर को दिये गये तथा भविष्य में बैठक में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये। 100 डेज कैम्पेन में आई०डी० जनरेशन 489852 के सापेक्ष 14 फरवरी 2025 तक 44754 आई0डी0 जनरेट हुई है, इसमे मुख्य इश्यू लोग चेस्ट एक्सरे नहीं करवाना चाहते है, जिसके कारण प्रगति बहुत कम है। सी०एच०सी० ककवन का ० प्रति०, किदवई नगर, बिल्हौर, जागेश्वर हास्पिटल, पी०एच०सी० गुजैनी, व सी०एच०सी० शिवराजपुर में 1 प्रतिशत हुआ है। इसमें भी बॉटम 5 वाले चिकित्सा अधिकारियों का माह फरवरी 2025 का चेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त अन्य अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों की प्रगति भी खराब है। इसमें मेरा जनता से अनुरोध है कि जिनमें टी०बी० के सिम्प्टम मिल रहे हैं, वह अपना चेस्ट एक्सरे अपने निकटस्थ सी०एच०सी० की राय के अनुसार अवश्य कराये और यदि ट्रनॉट से काम हो सकता है तो यही करा लें ताकि टी०बी० मुक्त की ओर बढ़ सकें। इसके अतिरिक्त बैठक में यह बताया गया कि अभी 1281 सरकारी चिकित्सालयों में तथा 1484 प्राइवेट चिकत्सालयों में टी०बी० के रोगी चिन्हित किये गये हैं, जिनमें से 516 रोगियों का इलाज नहीं चल रहा है इस सम्बन्ध में बताया गया कि इनमें से कुछ अन्य जिलों में हैं तथा कुछ का इन प्रोसेस है। निर्देश दिये गये कि एक-एक रोगी की ट्रैकिंग कर के उनको इलाज किया जाय कोई भी रोगी अनावश्यक कारण से इलाज से वंचित न रहे। बेनीफिसियरी बैंक एकाउन्ट वैलिडेशन स्टेटस का अवलोकन करने पर जनपद में मात्र 14 प्रतिशत टी०बी० रोगियों को चिन्हित कर कुल 2524 रोगियों को लाभ दिया गया है। यह काफी धीमी गति से हो रहा है। निर्देश दिये गये कि इसको तेजी से बढ़ाया जाय। सभी टी०बी० रोगियों को सभी लाभ दिया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। बताया गया कि जनपद की 78 ग्राम पंचायतें टी०बी० मुक्त है, निर्देश दिये गये कि इन सभी ग्राम पंचायतों को 100 प्रतिशत टी०बी०मुक्त ग्राम पंचायत कराये जाने हेतु सर्वे करा लिया जाए ताकि यह कार्य मार्च-2025 तक पूर्ण हो सके।
|