मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन
*आयुष्मान योजना के तहत 31 गोल्डन कार्ड बना कर दिये गए
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: जनपद के समस्त 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 03 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी आरोग्य स्वास्थ्य मेला डा० जितेन्द्र कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जाँच, उपचार, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण परिवार कल्याण, हैपेटाईटिस "बी" एवं "सी" कार्ड टेस्ट, टी०बी० सम्भावित रोगियों की जाँच, नेत्र रोगियों का परीक्षण, गोल्डन कार्ड वनाये जाने आदि सेवायें प्रदान की गयी। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में आज कुल 1348 मरीजों (582 पुरुष, 517 महिलायें एवं 249 बच्चे) को लाभान्वित किया गया। आयुष्मान योजना के तहत 31 गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किये गये, प्रत्येक केन्द्र पर चिकित्सकों के अतिरिक्त पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित रहे।