विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर मनाया गय टी.बी. मुक्त पचायंत कार्यक्रम
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
*टी.बी. मुक्त जनपद की 09 ग्राम पंचायतों ग्राम प्रधानों महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत जनपद पीलीभीत के राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन मंे विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर गॉधी सभागर पीलीभीत में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक कुमार के निर्देशन में विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष 2025 के विश्व क्षय रोग दिवस 2025 की थीम Yes! We Can end TB: Commit, Invest, Deliver" कार्यक्रम का शुभाारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रोज्वलित कर किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक कुमार द्वारा स्वागत उद्बोधन देते हुए जिलाधिकारी का स्वागत किया। इसके उपरान्त कार्यक्रम में वर्ष 2024 में टी0बी0 मुक्त 09 ग्राम पंचायतें क्रमशः ब्लॉक बरखेडा गझेरी, मकरन्दपुर रोशन सिंह, रम्भोजा,सोंधा, ब्लॉक ललौरीखेडा की सियावाडी पटटी, डाडियां भिसौडी, ब्लॉक पूरनपुर की बहादुर पुर बुर्जग, धरमंगतपुर, फत्तेपुर खुर्द के ग्राम प्रधानों को महात्मा गॉधी की कांस्य प्रतिमा एंव प्रशिस्त प्रत्र से सम्मनित किया गया। निःक्षय पोषण योजना के अर्न्तगत जनपद में समाज सेवियों क्रमशः कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, अवेतनिक सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी पीलीभीत, अनिल मैनी, रवि देव शर्मा, हरिओम वाजपेई, अनिल महेन्द्रू, अवनीत कोहली,शरवन कुमार, राजेश कुमार, शशि मैनी , अभिताभ अग्निहोत्री, श्री नन्दराम, ओम प्रकाश, राजेश कुमार गंगवार, निःक्षय मित्रों को भी उनके द्वारा प्रदान की जा रही पोषण पोटली के लिए प्रशिस्त पत्र देकर सम्मान्नित किया गया तत्पश्चात क्षय रोग के समस्त कर्मचरियों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानिन्त किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एस0के0 सिंह द्वारा 100 दिवसीय कार्यक्रम की उपलब्घियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया व प्रदेश में पोषण पोटली प्रदान करने में प्रथम स्थान प्राप्त होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया समस्त समाजसेवियों, गा्रम प्रधानों व समस्त अधिकारियों का कार्यक्रम के सफल क्रियान्व्यन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर डा0 पारूल मित्तल, अतुल कुमार मिश्रा, अनुराग सिंह शेर सिंह चौहान, योगेश कुमार, अचल यादव, एच0एन0 सिंह, राम नरेश, महेन्द्र, आशीष कुमार यादव, गोविन्द राम राजेश कुमार, अब्दुल खालिद, जितेन्द्र कुमार, मोहन लाल, ठाकुर दास,, अनामिका विष्णु, हीरेश कुमारी आदि कर्मचारी गण एवं स्वंयसेवको ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।