पाँच गोलियां सल्फास की खाने के बाद डाक्टरों ने मरीज को सकुशल बचाया
U- गुर्दो व हार्ट ने भी काम करना कर दिया था बंद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कन्नौज से रिफर सल्फास खा कर आए युवक की डाक्टरो ने कड़ी मशक्त के बाद उसकी जान बचा कर उसे नई जिन्दगी दी। डाक्टरो ने बताया कि युवक ने 5 गोली सल्फास खाया था जिसका उपचार कन्नौज में चल रहा था। लेकिन युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जीएसवीएम मेडिकल कालेज रिफर किया गया जहां डॉ बी पी प्रियदर्शी के अधीन उसे भर्ती कर उसका उपचार कर उसके जीवन को डाक्टरो ने बचा लिया।
डॉ बी पी प्रियदर्शी ने बताया कि भदौली ततिया जिला-कन्नौज निवासी राम जी (23) को 27 जनवरी 2025 को लाला लाजपत राय चिकित्सालय के अकास्मिक विभाग में सल्फास की गोलिया खाने की शिकायत के साथ भर्ती किया गया था। राजकीय मेडिकल कालेज, कन्नौज से रेफर होने के बाद बीपी प्रियदर्शी आचार्य, मेडिसिन विभाग, की यूनिट के अधीन भर्ती हुये थे। भर्ती के समय मरीज का ब्लड प्रेशर नॉन रिकार्डेबल तथा कम्पलीट हार्ट ब्लाक था। उपचार के दौरान मरीज के पेट की सफाई करवायी गयी। ब्लड प्रेशर बढ़ाने एवं दिल को चलाने के लिए आवश्यक औषधियां दी गयीं। जिसके बाद ब्लड प्रेशर सामान्य हो गया और दिल भी काम करने लगा। फिर मरीज के दोनों गुर्दे काम करना बन्द हो गये थे तथा सीरम क्रिएटिनिन की मात्रा 14 हो गयी थी। सीरम क्रिएटिनिन बढ़ा होने के कारण मरीज को पेशाब नहीं जा रही थी और शरीर में सूजन आने लगी थी। जिसके पश्चात् मरीज की लगातार 18 बार डायलिसित करायी गयी। डा० बी०पी० प्रियदशी, आचार्य एवं उनकी यूनिट के जूनियर रेजीडेण्ट के अथक प्रयासों के पश्चात मरीज स्वस्थ्य होकर चिकित्सालय से दिनांक 19 फरवरी,2025 को डिल्चार्ज कर दिया गया है। मरीज के परिजनो ने चिकित्सालय में हुए उपचार से संतुष्अ होकर डॉक्टरो का आभार व्यक्त किया। उपचार करने वाले चिकित्सकों बी०पी० प्रियदर्शी आचार्य, डा० ऋषभा कौशिक, जे०आर०-३ एवं डॉ० सुवर्णा शर्मा जेआर-2, कौशल किशोर सिंह, डा० अन्नया सिंह एवं बा० शरद कोटरीवाल जे०आर-1 को धन्यवाद किया।