जीएसवीएम मेडिकल कालेज के डाक्टरो ने गढ़ा नया कीर्तिमान, किडनी ट्यूमर का सफल आपरेशन कर बचाई मरीज की जान
U- 3 घंटे तक चले आपरेशन में 10 किलो के ट्यूमर को बाहर निकाला - डॉ जौहरी
U- प्रदेश में पहला ऐसा जटिल आपरेशन करने में पायी डाक्टरो ने सफलता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज ने एक बार बेहतरीन इलाज करने के मामले में फिश्र से नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। किडनी में पनपे 10 किलो के ट्यूमर का सफल आपरेशन कर मरीज को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाये और उसे स्वस्थ्य कर नया जीवन दिया। इस एतिहासिक आपरेशन की सफलता पर कालेज प्राचार्य ने टीम डाक्टरो के साथ एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर विस्तृत जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि किडनी में ट्यूमर की शिकायत फतेहपुर निवासी 50 वर्षीय मरीज पीएमएसएसवाई सुपर स्पेशिलिटी के यूरोलाजिस्ट डॉ अनिल जे वैद्य के पास 18 जनवरी,2025 को आया था। जिसकी जांच पडताल करने पर जानकारी हुई कि मरीज कि किडनी में एक भारी भरकम ट्यूमर है। मरीज ने कई अस्पतालो में दिखाया,लेकिन किसी भी डॉक्टरो ने मरीज का इलाज करने में असमर्थता जताई। इस चुनौती भरे आपरेशन को लेकर डॉ अनिल जे वैद्य, गैस्ट्रो सर्जन डॉ आर.के.जौहरी व प्राचार्य डॉ संजय काला ने मिल कर मरीज पर गहन अध्ययन किया और उसका आपरेशन करने का निर्णय लिया। आपरेशन में इतनी जटिलताएं थी कि मरीज का बचना लगभग असंभव था। लेकिन डॉक्टरो की टीम ने भारी रिस्क लेते हुए मरीज का आपरेशन किया और सफलतापूर्वक ट्यूमर को बाहर निकाल दिया और मरीज की जान को बचा लिया गया। इस सफल आपरेशन के लिए प्राचार्य डॉ संजय काला ने डाक्टरो की पूरी टीम को बधाई दी।
- आपरेशन करने में यह थी जटिलताएं
यूरोलाजिस्ट डॉ अनिल .ज.वैद्य ने बताया कि जब मरीज पहली बार ओपीडी में आया तो उसे भूख न लगने, कमजोरी और उल्टी आने की समस्या से ग्रस्ति था। बायोप्सी जांच करने पर जानकारी हुई कि उसका ट्यूमर बांए किडनी से चिपका हुआ है और छाती की तरफ भी मूव कर गया है जिससे मरीज को सांस लेने में भी समस्या हो रही थी। उस ट्यूमर का आकार 38 ग 33 सेमी का है जो कि तीन फुटबाल के आकार का है और उसका वजन लगभग 10 किलो का था। मरीज की सबसे जटिल बात यह थी कि उसका ट्यूमर का आकार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा था और खून की नलियों के साथ भी चपक गया था जिससे खून का संचार भी बाधित हो रहा था। इसको चुनौती मान कर प्राचार्य डॉ संजय काला के मार्ग दर्शन में वरिष्ठ गस्ट्रो सर्जन डॉ आर.के.जौहरी के सहयोग से इसका सफल आपरेशन कर ट्यूमर को बाहर निकाल लिया गया और मरीज की जान बचा ली गई । मरीज अब पूरी जरह से स्वस्थ्य है।
- आपरेशन में जा सकती थी मरीज की जान
वरिष्ठ गस्ट्रो सर्जन डॉ आर.के.जौहरी ने बताया कि मरीज की हालत ऐसी थी कि अगर उसके ट्यूमर को सामान्य रूप से निाकलने का प्रयास किया जाता तो मरीज की डेथ होना कंर्फम था। क्यों कि ट्यूमर पेनक्रयास तक पहुंच गया था और खून की सप्लाई को बाधित कर रहा था। मरीज के आपरेशन ढ़ाई ललीटर खून बह गया जिसे 8 यूनिट खून चढ़ा कर उसे पूरा किया गया। मरीज बहुत ही गरीब परिवार से था जिसका उपचार पूरी तरह से निःशुल्क किया गया।
|