वैदिक मंत्रोचार के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।फूलो की लड़ियों एवं पीले नारगी रंगो के वस्त्रो से सजे नगर के सिद्ध पीठ नगर कोटि मां पीताम्बरा माई मंदिर प्रागंण में भगवान परशुराम एवं राधा बल्लभ सरकार की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज शुरू हुआ।आनंद ज्योतिष के आचार्य पंडित कौशल जी महाराज,पंडित ओम नमो नारायण,पं०रितिक,पं० विवेक,पंडित अभिनव,पंडित राघव,पंडित नितिन,पंडित अभ्य,पंडित आयुष,प्रवीन, ऋषभ,लाल जी ने वैदिक मत्रोंचारण के साथ वैदियो का पूजन कराया।नन्दी मुख श्राद्ध के वाद मूर्तियो का गंगा जल,गुलाब जल से स्नान कराया गया तथा मूर्तियो को इत्र लगाया गया।इसके उपरान्त पुष्पाधिवास एवं अन्नाधिवास का कार्यक्रम संपन्न हुआ।आशा परिवार के सुबोध दीक्षित,अतुल दीक्षित,मनोज दीक्षित,विपिन दीक्षित,राम दीक्षित,कन्हैया दीक्षित ने सपत्नी पूजन कार्य संपन्न कराया।इससे पूर्व मंदिर परिसर में ही कलश यात्रा निकाली गई।कार्यक्रम के बीच मंदिर परिसर में नव निर्मित बहुउद्देशीय हाल का लोकार्पण प्रमुख इत्र व्यवसाई,सुबोध दीक्षित एवं उषा दीक्षित ने किया।कार्यक्रम के दौरान संगीत कलाकारो भजनो के माध्यम से माहौल को भक्तिपूर्ण बनाये रखा।पहले दिन के पूजन कार्यक्रम के समापन के बाद संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ किया गया जिसमें भक्तो ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया।