त्रिनेत्र करेगा हैलट अस्पताल की सुरक्षा
U- 100 कमरे लगे हैलट परिसर में, 110 लगने बाकी
U- होली पर्व पर फैक्ल्टी और स्टॉफ की छृट्टियां हुई निरस्त
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने परिसर में 100 सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए है। अब अस्पताल की हर समय मानिटरिंग होती रहेगी साथ कि अराजक गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी।
हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के. सिंह ने बताया कि उच्च क्वालिटी के हाई रेंज कैमरों से परिसर को लैस किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी कुछ कमियां है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 110 कैमरों की आवस्यकता अभी भी है जिसे जल्द ही लगवाने का कार्य कर लिया जाएगा। कैमरे लगने से परिसर में होने वाली सभी गतिविधियों पर आसानी से नज़र रखी जा सकेगी।
होली पर फैक्ल्टी और स्टॉफ की छृट्टियां हुई निरस्त
प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के.सिंह ने बताया कि होली के पावन पर्व पर इमरजेंसी को एलर्ट मोड पर रखा गया है। जरूरी स्टॉफ और सम्बंधित फैक्ल्टी की सभी छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। सभी डॉक्टरो को एलर्ट मोड पर रहने का दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक अतिरिक्त बैक फैक्ल्टी टीम को भी तैयार किया गया है जो 24 घंटे इमरजेंसी सेवाओं की मॉनिटरिंग करेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने के तैयार रहेंगे। दवाओ से लेकर आक्सीजन व बेड की सममुचित व्यवस्था की गई है ताकि गंभीर रूप से आने वाले मरीजो को तुंरत ही इलाज मुहैया कराया जा सके।