हर्षोल्लास के साथ आईएमए ने होली पर्व की बटोरी खुशियां
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर ! होली के शुभ अवसर पर आईएमए भवन परेड में होलिका दहन एवं फूलों की होली कार्यक्रम का आयोजन आई.एम.ए. भवन की छत पर किया गया। जिसमें आई.एम.ए. कानपुर के सदस्यों ने एवं उनके परिवारजनों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया होली के गीत गाए और उन पर नृत्य करके होलीका दहन एवं फूलों की होली का आनंद लिया। इस अवसर कई सदस्यों ने नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी साथ ही सोनू शिवांगी नृत्य मंडली के कलाकारों ने श्री कृष्ण रासलीला की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। आई.एम.ए. कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी ने आए हुए सभी सदस्यों एवं उनके परिवारजनों का स्वागत किया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी आई.एम.ए. कानपुर के सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं एवं आमजन मानस को ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलने का आग्रह किया साथ ही सभी से अनुरोध किया कि बाजार के खोए की जगह घर के बने खोया से ही गुजिया बनाने और ज्यादा तला भूंजा चीजों का सेवन न करें स्वस्थ और सुरक्षित होली मनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋचा लूथरा सांस्कृतिक सचिव एवं डॉ. अंतरा देबरॉय संयुक्त सांस्कृतिक सचिव ने किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. नीलम मिश्रा चेयरमैन सांस्कृतिक सब कमेटी एवं डॉ चंद्रू निहलानी उपाध्यक्ष एवं इंचार्ज सांस्कृतिक सब कमेटी का प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर कानपुर नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. हरिदत्त नेमी भी सपरिवार मौजुद रहे एवं पूजा के पश्च्यात होलिका दहन किया l इस अवसर पर डॉ दीपक श्रीवास्तव वित्त सचिव, डॉ अनुराग मेहरोत्रा, डॉ अमित सिंह गौर, डॉ रोली मोहन, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ देबजयोती डेब्रॉय, डॉ सौरभ लूथरा, डॉ प्रीति निगम, डॉ क्षमा शुक्ला, डॉ कमल धवन, डॉ जुगनू सिंह, डॉ अविजित, डॉ संगीता आर्य, डॉ अनन्या बोस, डॉ अनीता गौतम, डॉ शुभि वरयानी, डॉ राशि मिस्र, डॉ अमृता सहा आदि लोग उपस्थित रहे।