डीएम ने राजनैतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ की बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर ! भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ हुई कान्फ्रेसिंग में प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक किए जाने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशो के क्रम में 18 मार्च को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में प्राप्त राजनैतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचक नामावलियों को अद्यतन किए जाने पर चर्चा की गई। और उन्हे और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव मॉगे गये। साथ ही जनपद की समस्त विधानसभाओं में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा आयोजित प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक में दिए गए सुझावों पर चर्चा की गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा पूर्व में दिए गए सुझावों के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार में वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।
बैठक में राजनैतिक दलों से बूथ लेबिल एजेन्ट (बी0एल0ए0) नियुक्ति कर उसकी सूची उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है। जिससे निर्वाचक नामावलियों को अद्यतन करने में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं मृतक तथा शिफ्टेड मतमदाताओं के नाम अपमार्जित करने के सम्बन्ध में बी0एल0ए0 का सहयोग प्राप्त किया जा सकें।
अन्तिम प्रकाशन 07 जनवरी 2025 के पश्चात से निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु वर्ष में 04 अर्हता तिथि क्रमशः 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है, जिनसे सभी को अवगत कराया गया । नये मतदाताओं के नाम बढ़ने, मृतक मतदाताओं एवं शिफ्टेड मतदाताओं को चिन्हित करने में सहयोग करने की अपेक्षा की गई जिससे निर्वाचक नामावली को आयोग की अपेक्षा के अनुसार अद्यतन किया जा सके। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से सूझाव एवं अपत्तियां प्राप्त की गयी। उक्त सुझाव एवं अपत्तियों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में गणेश शंकर शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष एवं अवधेश सोनकर, जिला, महासचिव, भारतीय जनता पार्टी, श्री शंकर दत्त मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इण्डियन नेशनल कॉग्रेस, सौरभ गौतम, जिला सचिव, बहुजन समाज पार्टी, उमाकान्त, जिला सचिव, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्कसिस्ट), नरेश अग्रवाल एवं संजीव निगम, आम आदमी पार्टी, हरी प्रसाद कुशवाहा, जिला कार्यालय प्रभारी एवं के0के0 शुक्ला, प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी, एवं राम प्रताप पाल, जिला अध्यक्ष, अपना दला (एस) तथा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।