जिलाधिकारी ने देवी नवरात्र को लेकर मंदिरों में किया भ्रमण दिए निर्देश
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा चैत्र नवरात्र को लेकर फीलखाना, बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी देवी, वैभव लक्ष्मी मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के आवागमन व अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । इस दौरानएसीपी कोतवाली इंस्पेक्टर फीलखाना,सिविल डिफेन्स वालिंटियर ने जिलाधिकारी को साथ भ्रमण करते विगत वर्षों की व्यवस्था के बारे में बताया डी एम द्वारा तपेश्वरी माता के साथ - साथ और राधा- कृष्ण, शिवजी और वैभव लक्ष्मी मंदिर के दर्शन भी किए गए।
|