एडीजी जोन ने पुलिस पदों पर सीधी भर्ती को लेकर समीक्षा गोष्ठी कर दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर ! आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, झॉसी परिक्षेत्र, झॉसी एवं जोन के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों के साथ आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को जे0टी0सी0 एवं आर0टी0सी0 कराये जाने हेतु निर्धारित मानक के अनुसार आधारभूत संसाधनों एवं अन्तःकक्ष(क्लास रूम) की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समीक्षा गोष्ठी के दौरान प्रदर्शित कमियों को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
|