मुख्यमंत्री आगमन को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) दिनेश त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री उ0 प्र0, योगी आदित्यनाथ के जनपद कानपुर नगर में आगमन/भ्रमण के दृष्टिगत मर्चेंट चैंबर के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कानपुर नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त के साथ-साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, ताकि उनकी यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाया ।
|