पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के चौथवें स्थापना दिवस में ट्रैफिक सुधार पर महत्वपूर्ण चर्चा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के 4वें स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन सभागार में विचार मंथन गोष्ठी का आयोजन, सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक सुधार पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा। विचार मंथन गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया, जिसमें विधायक, सीसामऊनसीम सोलंकी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सहित कई गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की इस गोष्ठी में सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और आमजन की सहभागिता को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव दिए गए। कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान देने वाले यातायात कर्मियों एवं नागरिकों को उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य उन व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना था जो यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान दे रहे हैं।
|