कांग्रेसियों ने शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को किया याद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार जगत के पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विधार्थी की पुण्यतिथि पऱ तिलक मेमोरियल सोसाइटी द्वारा पुष्पांजलि सभा का आयोजन अशोक लाइब्रेरी तिलक हाल मे पूर्व विधायक पं भूधर नारायण मिश्रा कि अध्यक्षता मे किया गया पुष्पांजलि सभा मे अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे अपने विचार रखते पूर्व विधायक पं भूधर ना रायण मिश्रा ने अमर शहीद गणेश शंकर विधार्थी के व्यक्तित्व व कृतित्व पऱ प्रकाश डालते हुए कहा कि विधार्थी जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता क्यों कि उन्होंने साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ अपने को कुर्बान कर दिया तथा कहा कि प्रताप अखवार के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन को आगे बढ़ाया और कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहते अंग्रेजो के खिलाफ लोगो मे जोश भरने का काम किया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विधार्थी ने अपनी पत्रकारिता के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन को धार देने का काम किया तथा कि कानपुर कि पहचान पूरे देश मे गणेश शंकर विधार्थी एवं हसरत मोहनी के नाम से जानी जाती है महानगर कांग्रेस कमेटी के नवमनोनीत अध्यक्ष पवन गुप्ता ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन को धार देने का विधार्थी जी ने दिया नगर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ल ने कहा कि गणेश विधार्थी के शहादत दिवस पऱ संकल्प लेने कि जरूरत है कि जो आजादी हमें कुर्बानियों से मिली है उसे बचाने कि जिम्मेदारी हम लोगो को अपने कंधो पऱ लेनी होंगी पुष्पांजलि सभा का संचालन अतहर नईम ने किया पुष्पांजलि अर्पित करने वालो मे प्रमुख रूप से आनंद मेहरोत्रा, शंकर दत्त मिश्रा, इक़बाल अहमद, के के अवस्थी, हलीम उल्ला खां,महेश शर्मा,मदन लाल भाटिया सुमन तिवारी, कमल जायसवाल,राजेंद्र मिश्रा बब्बू,नंदिता तिवारी, इखलक अहमद डेविड,चंद्र मौलि बाजपेई, राम चंद्र गुप्ता, धवन पाण्डेय, ए के शुक्ला,शरद प्रकाश अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, दिनेश त्रिवेदी,दीप पाण्डेय, दिव्यता बाजपेई, सुजीत यादव,उमंग शुक्ला, रमाकांत मिश्रा,अफलाक अहमद, हाजी अफ़ज़ल नरेश चंद अग्रवाल, राम प्रकाश तिवारी, तिलक चंद कुरील, उपेंद्र यादव, अजय श्रीवास्तव राकेश निडर आदि शामिल थे |
|