तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उच्च शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन कर लाभार्थियों को बांटे ऋण, स्मार्टफोन,टेबलेट
U- पीएम और सीएम के नेतृत्व में राष्ट्र को विश्व पटल पर सर्वोच्च शिखर तक ले जाने का प्रयास: योगेन्द्र
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । मंगलवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियां पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ अन्य विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उच्च शिक्षा मंत्री /प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।मा. मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा इन प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।
इसके उपरांत छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के सभागार में मंत्री द्वारा ऑडियो की सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना वह अन्य योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण के साथ-साथ स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा लाभार्थियों को टैबलेट,स्मार्ट फोन व ऋण इत्यादि का वितरण किया गया। मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे हुए, जो प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व ने कर दिखाया। देश और उत्तर प्रदेश पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। उनके नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है।पहले प्रदेश में गुंडागर्दी, अराजकता और दबंगई का माहौल था लेकिन आज सुशासन, बेहतर कानून व्यवस्था बोलबाला है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नेतृत्व व विचारधारा के द्वारा राष्ट्र को विश्व पटल पर सर्वोच्च शिखर तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।पहले की शिक्षा प्रणाली दोषपूर्ण और तकनीकि से बहुत दूर थी। यह विडंबना है कि आज कुछ लोग औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं जबकि वह एक आतताई शासक था। ऐसे लोग जो ऐसे शासक की सराहना कर रहे हैं, वे देश को रसातल पर ले जाने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा, राणा सांगा, ,महाराणा प्रताप व शिवाजी के बारे में पढ़ाया जाना बहुत जरूरी है। जिस यूपी में कभी कर्फ्यू और माफियाओं का बोलबाला था, आज वहां शांति और सुशासन है। आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है जिसने हाल ही में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है।आज देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा है, जो डबल इंजन की सरकार की नीतियों व बेहतर क्रियान्वयन से संभव हो सका है ।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज शहर में प्रदेश सरकार के सेवा,सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे हुए। जिस उपलक्ष्य में आज कार्यक्रम विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन देश के भविष्य को तैयार करने के आयोजन है। इससे देश का युवा को प्रगतिशील व विज्ञानोन्मुखी शिक्षा व्यवस्था देकर उनका सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। जनपद में युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन के साथ-साथ रोजगार के लिए ऋण भी दिए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि जनपद में विगत वर्षों में 2 लाख टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण किया जा चुके हैं। कानपुर उद्योग नगरी है, जिसका पुराना गौरव वापस लाने में प्रदेश व केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण योगदान है।आज विभिन्न कंपनियां प्रदेश में निवेश करने को लालायित हैं, जो मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व की देन है। 2017 के बाद से यूपी में कई एक्सप्रेस में बनाए जा चुके हैं और कई निर्माणाधीन हैं।साथ ही, छह इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी संचालित हैं और अन्य निर्माणाधीन हैं।यह सब कुछ माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हो सका है।
- इन योजनाओं सै मिला लाभ
उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा मंच से एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के अंतर्गत लेदर प्रोडक्ट के व्यापार के लिए इरम फातिमा, नैंसी गौतम, जोहरा फातिमा, फरहान खुर्शीद और इकराको लाभान्वित किया गया वही उक्त योजना के अंतर्गत होजरी एंड टेक्सटाइल ट्रेड के लिए प्रियंका, रागिनी पाल, रिया यादव, रेशमा, नेहा वाल्मीकि और सोनी पाल को लाभान्वित किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी के व्यापार के लिए अंजली गुप्ता, कीर्ति मिश्रा, सोनम चौहान और रिया गुप्ता को लाभान्वित किया गया। खादी ग्रामोद्योग विकास एवं सतत रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा खादी इकाइयां स्थापित करने वाले ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान सचेन्दी,कल्याणपुर उर्मिला देवी ग्राम प्रधान मकनपुर बिल्हौर मजहिर हुसैन,ग्राम प्रधान बेहरा बुजुर्ग भीतरगांव शीलू,ग्राम प्रधान टोंस सरसौल अंकित कुमार, ग्राम प्रधान गोपालपुर घाटमपुर विमल सचान को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र के साथ-साथ ₹2000 का चेक देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत रवीश कुमार शुक्ला को 4 लाख 25 हज़ार,अमित प्रजापति को 4 लाख 50 हजार और सुनील भाटिया को चार लाख रुपए का ऋण धनराशि प्रदान की गई। वहीं,एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत उत्कर्ष को 7 लाख 65 हज़ार और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आकाश वर्मा को 9 लाख 50 हजार का ऋण प्रदान किया गया।