प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर लॉंच कर केडीए ने आवंटियों को दी सौगात
U-केडीए कै नहीं लगाने होगें चक्कर, घर बैठे मिलेगी सुविधा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आवंटियों को केडीए के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है। अब बिना केडीए जाए आवंटियों का कार्य घर बैठे सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। इस सॉफ्टवेयर में आवंटी की जमा की गई धनराशि, बकाया से लेकर अन्य सभी जानकारी उसे मिल सकेंगी।
बुधवार को केडीए वीसी मदन सिंह गर्ज्याल की मौजूदगी में प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया गया। बताया गया कि जिन कामों को लेकर आवंटी को प्राधिकरण कार्यालय आना पड़ता था और संबंधित जानकारी को लेकर काफी समय लगता था, वह अब पलक झपकते ही आवंटी को उपलब्ध होंगी। इस सॉफ्टवेयर का एक्सेस आनलाइन उपलब्ध होगा। आवंटी को इस सॉफ्टवेयर अपनी लॉगइन आईडी/मोबाइल नम्बर से लॉगइन करना होगा। इसके बाद आवंटी को संपत्ति से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। केडीए अफसरों ने बताया कि इसके जरिए आवंटन पत्र की डुप्लीकेट प्रति, जमा की गई धनराशि, बकाया धनराशि आदि आवंटी स्वयं देख सकेगा। इसके आधार पर आवंटी बकाया धनराशि आनलाइन अथवा चालान जनरेट कर एचडीएफसी बैंक में जमा कर सकेगा। धनराशि जमा करते ही सॉफ्टवेयर पर यह धनराशि भी रियल टाइम में अपडेट हो जाएगी।केडीए अफसरों का कहना है कि इस साफ्टवेयर का लाभयह होगा कि एक ओर तो प्राधिकरण के आवंटी को इन सभी जानकारियों के लिए प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने होंगे और यहां के अफसरों और कर्मचारियों को भी फाइल इधर-उधर दौड़ानी नहीं पड़ेगी। केडीए के विक्रय विभाग, कम्यूटर और लेखा विभाग के काम अब अपने आप हो जाएंगे। केडीए ने इस सॉफ्टेवयर का सबसे पहला प्रयोग शताब्दी नगर योजना में किया है। शताब्दीनगर योजना की लॉटरी कुछ समय पहले ही हुई है। बताया गया कि इसके बाद प्राधिकरण की अन्य योजनाओं में जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।