कन्नौज में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से डबल डेकर बस पलटी
*छपकी आना दुर्घटना की वजह बनी
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: बालाजी से दर्शन करने के बाद अपने घर सिद्धार्थनगर और नेपाल जाने के लिए बस यूपी 53एटी 8390 से तीर्थयात्री निकले थे। रात 10:15 बजे के करीब आगरा से लखनऊ की तरफ 195.800 पॉइंट पर टायर फटने से बस पलट कर एक्सप्रेसवे से नीचे चली गई। बस पलटने से 55 लोग घायल हो गए और एक सवारी की मौत हो गई। एसपी विनोद कुमार द्वारा बताया गया। कि मामूली रूप से घायलो को घर पहुंचने के लिए बस का इंतजाम कर दिया गया है। बस में सभी सवार यात्री सिद्धार्थनगर और नेपाली रहने वाले थे ।यह बालाजी से दर्शन करते लौट रहे थे। बस में कुल 60 यात्री सवार थे। चार सवारियों को कानपुर रेफर कर दिए। घटना की मुख्य वजह ड्राइवर द्वारा नींद आना बताया गया है। घायलो की जानकारी मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। यात्रियों द्वारा बताया गया कि ड्राइवर को बार-बार छपकी आ रही थी। ड्राइवर को किसी होटल पर उसका चाय नाश्ता करने के लिए बोला गया लेकिन ड्राइवर हर बार आगे रोक लेने की बात कह कर टाल देता रहा। आखिरकार छपकी आते ही बस पलट गई ।अगर ड्राइवर ने हम लोगों की बात मान ली होती तो यह हादसा टल सकता था। हादसे में कुछ घायल यात्री खुद बाहर आ गए और कुछ को पुलिस ने बाहर निकाला। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल कन्नौज मौके पर पहुंच गए थे।