बैंक के मुख्य प्रबंधक की सड़क हादसे में मौत
-उन्नाव में हुआ हादसा,कन्नौज की सरायमीरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में मुख्य प्रबंधक थे मृतक
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कन्नौज के सरायमीरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रमोद कुमार रवि की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई।हादसा उन्नाव जिले में हुआ।प्रमोद कुमार सोमवार की देर शाम बैंक का क्लोजिंग करने के बाद लखनऊ में अपने परिवार के पास गए थे। मंगलवार सुबह वे कन्नौज के लिए निकले। उन्नाव में एक वाहन के ओवरटेक करने के दौरान उनकी कार को रगड़ लगी। कार अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को उन्नाव के जिला अस्पताल भेजा और परिवार को सूचना दी।हादसे की खबर मिलते ही बैंक के कर्मचारी और उनके मित्र उन्नाव पहुंचे।प्रमोद कुमार मिलनसार स्वभाव के थे और कन्नौज के लोगों में उनकी अच्छी पहचान थी।उनके परिवार में पत्नी,एक बेटा और एक बेटी हैं।