अवैध संचालित 197 ई-रिक्शा वाहनो पर प्रवर्तन ने की कार्यवाही, 61 वाहन किए सीज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। प्रदेश में ई-रिक्शा एवं नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा के संचालन से हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री एवं परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कानपुर आरटीओ प्रवर्तन एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न चौराहो पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अपंजीकृत एवं अवैध रूप से संचालित ई रिक्शा वाहनों पर तथा नाबालिगो व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई रिक्शा के संचालक पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग ने संयुक्त अभियान चला कर । चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 197 ई रिक्शा वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए कुल 61 ई रिक्शा के विरूद्ध विभिन्न थानो में सीज की कार्यवाही की गई। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रमुख रूप से एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज, श्रीमती कहकशां खातून, आर.के वर्मा, मानवेंद्र प्रताप सिंह, पीटीओ दीपक सिंह, दिनेश कुमार व अनिल कुमार के साथ यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्होंने नाबालिकों को ई-रिक्शा वाहन न चलाने एवं समस्त आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया।
|