राणा सांगा को लेकर सपा सांसद की टिप्पणी पर फूंका पुतला
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। महान योद्धा राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपा सहित तीन संगठनों के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर सांसद रामजी सुमन का पुतला फूंक कर विरोध जताया।राज्यसभापति को संबोघित ज्ञापन एडीएम को देकर सपा सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया,आईटीसेल के जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के कानपुर मंडल के अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह बघेल, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह तोमर की अगुवाई में पदाधिकारी आज गोलकुआं के पास एक दुकान पर एकत्र हुए।कार्यकर्ताओं के आने पर पदाधिकारियों ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महान योद्धा राणा सांगा को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध कर नाराजगी जाहिर की।सपा सांसद का पुतला फूंककर विरोध जताया।इसके बाद भाजपा सहित तीनों संगठनों के लोग नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे।वहां राज्यसभापति जगदीश धनखड़ को संबोधित ज्ञापन एडीएम आशीष सिंह को सौंपा।इसमें कहा कि इतिहास में सबसे पराक्रमी योद्धा राणा सांगा के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी देश द्रोह है।यह कथन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की सहमित से कहा गया है।ऐसे में राज्य सभा से सांसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता को समाप्त किया जाए।इस दौरान मंगलम पांडेय, आशू दुबे,बीना देवी,रामेंद्र सिंह, प्रीती सिंह,पंकज सिंह,शंकर सिंह,सोनू दुबे,ओम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।