हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान की थीम पर कार्यक्रम की तैयारियां करें : जिलाधिकारी
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि सस्वतंत्रता के अमृत कालू में “हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान“ की थीम पर 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाई जाएगी। यह 15 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 14 से 28 अप्रैल तक जनपद स्तर, विकास खण्ड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्व निर्धारित परम्परागत कार्यक्रमों में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान“ के थीम पर पोस्टर, बैनर एवं झंडे के साथ प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाये। प्रभात फेरी का समापन एस०सी०,एस०टी० बाहुल्य क्षेत्र अथवा अमृत सरोवर स्थल पर या बाबा साहेब बी०आर० आंबेडकर की मूर्ति,चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पॉजलि अर्पित कर किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाये, तथा सभी ग्राम पंचायत स्तर व विद्यालयों में संविधान प्रस्तावना की वाल पेंटिंग करायी जाएं । संविधान सभा के सदस्यों से सम्बन्धित ग्रामों में संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान को रेखाकिंत करते हुये विशेष समारोह का आयोजन किया जाये।उन्होनें कहा कि स्कूल,कालेजों में नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा संवैधानिक मुद्दे, जिसमें विशेष सामाजिक, सशक्तीकरण, महिला सशक्तीकरण, लैंगिक समानता से सम्बन्धित चुनौतियों का सामना संविधान के माध्यम से किये जाने हेतु एवं संविधान में समय-समय पर किये गये वृहद एवं नवीन संशोधनों के आलोक में वाद-विवाद,सेमिनार एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये।शुक्ल ने कहा कि समस्त शासकीय एवं अशासकीय, प्राथमिक,उच्च प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों व मेडिकल कालेज आदि में प्रार्थना सभा के उपरान्त संविधान के उपबन्धों, संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार,कर्तव्य व राज्य के नीति निर्देश तत्वों एवं संविधान में किये गये नवीन संशोधनों आदि के सम्बन्ध में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाये। कहा कि आम्बेडकर स्मारक स्थलों पर साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई आदि कार्य अभी से पूर्ण कर लिये जाये। आम्बेडकर स्मारक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवायें जायें बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामऔतार, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।